बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ द्वारा बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व. रामलाल भादू की प्रथम पुण्य तिथि पर विशाल रक्तदान शिविर व पुष्पांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया | रक्तदान शिविर का शुभारंभ सहायक औषधि नियंत्रक बीकानेर सुभाष मुटनेजा, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद अध्यक्ष अनंतवीर जैन, रावतसर प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल सिहाग, रामदयाल भादू व जगदीश चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया | राजस्थान के ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक ने वीडियो संदेश के माध्यम से कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दी | जिला दवा विक्रेता संघ के चेयरमेन महावीर पुरोहित व आर.आर.बी. फार्मेसी कोलेज के प्रिंसिपल दिनेश भादू ने बताया कि 151 रक्तवीरों ने रक्तदान किया | दवा व्यवसाइयों में स्व. भादू की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला और सेंकडों दवा व्यवसायी रक्तदान करने के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आए | जिला दवा विक्रेता संघ सचिव सचिन गुप्ता ने बताया कि केमिस्ट व्यवसाइयों द्वारा हमेशा से सामाजिक सरोकारों के कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाता रहा है | स्व. रामलाल भादू स्वयं सामाजिक कार्यों में सदेव अग्रणी श्रेणी में खड़े रहते थे कोरोना काल में भी दवा व्यवसाइयों द्वारा स्व. भादू के मार्गदर्शन हेतु कार्य किये जाते रहे थे और दवा विक्रेता संघ स्व. भादू द्वारा शुरू किये गये सामाजिक सरोकारों के कार्यों को आगे भी जारी रखा जाएगा जिसके लिए सभी केमिस्ट संकल्पबद्ध है | इस अवसर पर ड्रग कंट्रोल अधिकारी चंद्रकांत शर्मा, जितेन्द्र बोथरा, शेखर चौधरी, फार्मासिस्ट जागृति संस्थान, राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत जिला शाखा बीकानेर, दवा विक्रेता संघ कोषाध्यक्ष मुरली अग्रवाल, सहसचिव नीरज तिवारी, श्याम जोशी, कंपनी मामलात सचिव सुशील आचार्य, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निरंजन, आनंद सारस्वत, सुंदरलाल चौधरी सहित अनेक फार्मासिस्ट उपस्थित हुए |