पुलिस ने डेढ़ सौ मोबाइल लूट की वारदातों का पर्दाफाश किया, थोड़ी ही देर में फिर हुई लूट

बीकानेर। एक दिन पहले ही बीकानेर में पचास से ज्यादा मोबाइल जब्त किए गए।
बीकानेर में मोबाइल छीना झपटी और लूट करने वाला कोई एक गिरोह नहीं है बल्कि युवाओं के कई गुट ऐसा काम कर रहे हैं। पुलिस ने रविवार को डेढ़ सौ से ज्यादा मोबाइल लूट की घटनाओं का पर्दाफाश का दावा करते हुए पचास मोबाइल भी जब्त किए, लेकिन इसके बाद एक और मोबाइल लूट हो गई। शहर में खुले स्थान पर मोबाइल पर बात करना अब खतरे से खाली नहीं।

एमएन हॉस्पिटल के पास सत्रह साल का युवक अजय सिंह मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। इसी दौरान दो युवक आए और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। ये युवक मोटर साइकिल पर आए। हाथ से मोबाइल छीना और भाग गए। राजपूत छात्रावास में रहने वाले अजय सिंह ने इस संबंध में सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। मामले की जांच एएसआई फुसाराम को सौंपी गई है।

हर रोज एक मोबाइल लूट

बीकानेर शहर में अब औसतन हर रोज एक मोबाइल लूट की घटना हो रही है। सार्वजनिक स्थानों और मुख्य मार्गों पर हो रही इस लूट में एक जैसा तरीका है। जो व्यक्ति मोबाइल पर बात करता हुआ दिखता है, बदमाश उसकी रैकी करते हैं और पीछा करते हुए अचानक से मोबाइल छीन लेते हैं। मुंह ढका हुआ रखते हैं और बाइक पर नंबर भी नहीं रखते।