अजमेर की पुरानी मंडी स्थित पार्किंग को लेकर शुक्रवार को व्यापारी और पार्षद के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ता देख सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस व सीओ छवी शर्मा मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया गया। उत्तर पुलिस उपाधीक्षक छवी शर्मा ने बताया कि पुरानी मंडी में व्यापारियों की ओर से पार्किंग बनाई गई है। शुक्रवार को पार्किंग को लेकर पार्षद अशोक मुंडल और व्यापारियों के बीच विवाद हुआ। विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवा कर सोमवार को नगर निगम में बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। पार्किंग को लेकर सोमवार को नगर निगम में बैठक आयोजित होगी। जिसमें इस समस्या का निस्तारण किया जाएगा।

पार्किंग से आमजनता को परेशानी

वार्ड 69 के पार्षद अशोक मुंडल ने बताया कि पुरानी मंडी में पार्किंग के कारण आम जनता को काफी परेशानी होती है। इस समस्या को लेकर नगर निगम और ट्रैफिक के साथ कई बार पार्किंग को हटाया भी गया। लेकिन बावजूद इसके व्यापारियों ने वहां फिर पार्किंग शुरू कर दी। शुक्रवार को जब वह पार्किंग हटाने पहुंचे तो व्यापारियों से उनका विवाद हो गया। कुछ देर चले विवाद के बाद मामला शांत हुआ और सोमवार को नगर निगम में बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। पार्षद ने बताया कि आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी ना हो वह उसके लिए कुछ भी करेंगे। चाहे इस पार्किंग को हटाना क्यों ना पड़े।