बीकानेर। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के मौके पर गजनेर रोड स्थित जवाहर पार्क में हरित बीकानेर, हर्षित बीकानेर के संकल्प को साकार करते हुए शहर के युवाओं एवं बच्चों द्वारा पेड़ों को गले लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया।

योग गुरू दीपक शर्मा ने कहा कि पर्यावरण हमारा सुरक्षा कवच है और पर्यावरण बचेगा तो ही इस धरा पर जीवन बचेगा। फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. अमित पुरोहित ने कहा कि एक पेड से पशु-पक्षी एवं मानव हजारो गुणा ऑक्सीजन लेते है, साथ ही बताया कि वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण सभी इस पृथ्वी के लिए द्यातक है इस मौके पर आमजन अपने जन्मदिन पर 1-1 पौधा लगाने का संकल्प लिया।

गोविन्द ओझा ने भी अपने विचार व्यक्त रखें। इस मौके पर यशस्विनी शर्मा, विनीत प्रजापत, रौनक लाहौटी, निशा पारीक, दिव्यांशु के साथ ही अनेक बच्चें मौजूद थें।