बीकानेर। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा है कि बच्चों को खसरा-रूबेला से मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में सरकारी व निजी विद्यालयों द्वारा सहयोग दिया जाए।

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए गौतम ने कहा कि इस सम्बंध में कई शिकायतें मिल रही है कि स्कूलों में शिक्षकों द्वारा टीकाकरण अभियान में समुचित सहयोग नहीं किया जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करते पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बीकानेर स्थित टैगोर पब्लिक मैमोरियल स्कूल तथा श्रीडूंगरगढ़ स्थित एक निजी स्कूल द्वारा सहयोग नहीं करने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने स्कूल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यदि इसके बावजूद सहयोग नहीं दिया गया तो विद्वालय की मान्यता रद्द करने के सम्बंध में शिक्षा विभाग कार्यवाही करेगा। जिले में इस अभियान के तहत अब तक 84 प्रतिशत कार्य किया गया है।