बीकानेर। बुधवार का मोहता भवन आनंद निकेतन में जिला कोर कमेटी कुम्हार विकास संस्थान की महत्वपूर्ण बैठक सागरमल माहर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 2 अक्टूबर को कुम्हार समाज के जिला अध्यक्ष का चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया। जिला अध्यक्ष का चुनाव कोर कमेटी के सदस्य व बीकानेर जिले की सातों विधानसभा के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से किया जाएगा।

साथ ही इस बैठक में बीकानेर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्ष व सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। सभा में चम्पालाल गेदर, सत्यनारायण बासनीवाल, सोहनलाल प्रजापत, संतोष प्रजापत, ओम मारवाल खाजूवाला, संतराम भोभरिया, रेवतराम गुरीया, लालचंद डाल लूणकरणसर रामचंद्र छापोला, डॉ. हरिराम घोड़ेला, डॉ. श्रवण मानधनिया, किसन संवाल, अशोक बोबरवाल, रामलाल लखेसर, भैराराम भुटिया, बंसीलाल मंगलाव, जयपाल होदखासिया, रामचंद्र घोड़ेला, शिवरतन चांदोरा आदि ने अपने विचार रखे।

जिला कोर कमेटी के अध्यक्ष मूलचंद बोरावड ने कोर कमेटी की नियमावली व उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। चांदीराम गुरिया व श्रवण मंगलाव ने स्वागत व आभार ज्ञापित किया।

तहसील अध्यक्षों को दी नियुक्ति
बीकानेर की सातों विधानसभा में तहसील अध्यक्ष नियुक्त किए गए। जिनमें बीकानेर पूर्व से डॉ. श्रवण कुमार माणधणिया, बीकानेर पश्चिम से किसन संवाल, लूणकरनसर से लालचन्द डाल, श्रीडूंगरगढ़ से रामचन्द्र छापोला, नोखा से गिरधारीलाल मंगलाव, श्रीकोलायत से पुरखाराम गेदर, खाजूवाला से डॉ. हरिराम घोड़ेला को नियुक्ति प्रदान की गई।