बीकानेर। शास्त्री नगर की 12 वर्षीय महक गुप्ता का चयन ‘जागरूक भारतीय गौरव अवार्ड 2019Ó के लिए मल्टी टैलेंटेड चाइल्ड कैटेगरी के अंतर्गत किया गया है। महक को यह अवार्ड अगले माह दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में दिया जाएगा।

सोफिया स्कूल की कक्षा 7 की प्रतिभावान छात्रा महक के नाम 8 वर्ष की उम्र में 300 से अधिक हस्त निर्मित आर्ट एवं क्राफ्ट के उत्पाद बनाने एवं आमजन के लिए प्रदर्शनी लगाने का अनोखा रिकॉर्ड है साथ ही महक ने सोनी टीवी के सीरियल में बाल कलाकार, नन्ही ब्यूटीशन, मॉडलिंग,एक्टिंग, छोटा डांस गुरु, छोटा आर.जे, इत्यादि के रूप में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर शहर में अलग पहचान बनाई है।

उत्कर्ष शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ शाला की विविध गतिविधियों में अनेक पुरस्कार प्राप्त करने के साथ, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय पोस्टर मेकिंग क्राफ्ट एवं ड्राइंग कंपटीशन में भी बीकानेर का नाम रोशन किया है। पहले भी महक गुप्ता को किड्स एक्सीलेंस अवॉर्ड व स्टार डायमंड अचीवर्स अवार्ड से भी सम्मानित किया गया हैं।