बीकानेर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता जागरण मंच द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपभोक्ताहितों के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं से जुड़े लोगों का सम्मान किया गया। मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम समारोह के मुख्यअतिथि पूर्व आईपीएस अधिकारी कांग्रेस के नेता मदन मेघवाल ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा हमें उपभोक्ता हितों के लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता है इस कार्य की सफलता में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान लिया जाना चाहिए। हर नागरिक उपभोक्ता है परन्तु उपभोक्ता बनकर बाजार की मार्केटिंग का कार्य हर घर की महिला करती है इस लिए हमें अपने घर परिवार की महिलाओं को उपभोक्ताओं के साथ किस तरह ठगी होती है उसे रोकने में हमें क्या करना चाहिए को लेकर उन्हें समझाने की जरूरत है। तभी उपभोक्ता के हित में कार्य हो सकेंगा। पूर्व आईपीएस अधिकारी मदन गोपाल मेघवाल ने उपभोक्ता जागरण मंच ने जागो उपभोक्ता जागो व उपभोक्ता जन जागरण का अभियान चलाये जाने का बीड़ा उठाया है वह एक बहुत बड़ा कदम है। मुझे विश्वास है यह संगठन उपभोक्ता हितों के कार्य करने में अग्रिय रह कर कार्य करेंगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के पूर्व देहात अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा का कहना था की शहरी उपभोक्ताओं के साथ-साथ ग्रामीण तबके के लोगों को भी जोड़े जाने की आवश्यकता है हमारा देश शहर के साथ-साथ गांव में भी अधिक रहता है और वहां भी आम उपभोक्ता अपने आप को ठगा जा रहा है। इस लिए हमें गांव की और बढ चढ कर कार्य करने की आवश्यकता है। इसी से संगठन के कार्यो को सफलता मिल पायेंगी। विशिष्ठअतिथि मोहम्मद हारून राठौड़ ने कहा की उपभोक्ता जागरण मंच के हर कदम में मेरा साथ रहेंगा। इस संगठन द्वारा किये जाने वाले कार्यो में अपनी पूरी भागीदारी के साथ रह कर कार्यो में सहयोग करूगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट मोहम्मत अली ने की यह जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष खुशाल चंद व्यास ने बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस सम्मान समारोह के मुख्य वक्ता नृसिंह दास व्यास व सुरेश के व्यास थे। वहीं पं. सुभाष महाराज औझा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन की गतिविधियों में भागीदारी निभाने का विश्वास दिया। इस सम्मान समारोह में मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पडि़हार संस्थापक अध्यक्ष खुशाल चंद व्यास के सांनिध्य में मुख्य अतिथि मदन मेघवाल व सभी विशिष्टजनों की उपस्थिति में विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाअधिकारीयों का सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में सम्मानित होने वालों में किसान आन्दोलन के सफल आयोजन के लिए राम गोपाल विश्रोई व शिव दान मेघवाल के साथ श्रीमती नरेन्द्र कंवर तंवर निर्मला चौहान, निर्मला भाटी, कंचन भाटी, मुमताज शेख, बेबी स्वामी, एडवाकेट संतनाथ नाथ योगी, सामाजिक कार्यो में सदैव अग्रीय रहने वाले भरतप्रकाश श्रीमाली आदि के साथ आगन्तुक अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात गणेश वंदना के साथ दीप प्रजवलित कर किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय भक्ति के गीतों का आयोजन भी किया गया। राष्ट्रीय भक्ति के गीत व गणेश वंदना के लिए छोटीकाशी म्यूजिकल ग्रुप के विमल किराड़ू, श्याम सांख्ला, हेमन्त पुरोहित, सत्यनारायण सांखला, गिरीराज पुरोहित, मनोज मुधड़ा, नीतेश सांखला का योगदान रहा। कार्यक्रम के विशेष आगनतुकों में शोभा मोहता, प्रेमरतन जोशी, अमित व्यास, साक्षी, अखिलेष, कालू भाटी, मोहम्मद रफीक सहित अनेको गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त कर संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन नीतू आचार्य ने अपने औजस्व के साथ उपभोक्ता हितों के लिए संगठीत होने पर जोर डाला।