जयपुर। कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन वायरस के बढ़ते खतरे के बीच बड़ी खबर मिल रही है। ओमिक्रॉन वायरस के बढ़ते खतरे के बीच राजस्थान में भी नाइट कर्फ़्यू लगाया जा सकता है। नई गाइडलाइंस आज जारी हो सकती है।
शादी समेत अन्य समारोह में फिर मेहमानों की संख्या सीमित हो सकती है। आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बैठक के बाद नई गाइडलाइंस जारी होने की संभावना जताई जा रही है। आज मुख्यमंत्री गहलोत कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर्स भी अपनी राय रखेंगे।
आपको बता दें कि देशभर में कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन वायरस का खतरा बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए कई राज्यों में पाबंदियां फिर से लागू हो गई है। यूपी की योगी सरकार ने भी उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ़्यू लगा दिया है। शादी और समारोह में मेहमानों की संख्या निर्धारित कर दी गई है।