कोटा

अवैध बजरी खनन माफिया के खिलाफ ग्रामीण पुलिस ने सुल्तानपुर और दीगोद थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर 9 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। साथ ही आठ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। एसपी शरद चौधरी के निर्देश पर जिला विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

जिला विशेष टीम प्रभारी रामलक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में अवैध बजरी खनन की शिकायत पर विशेष टीम ने धरपकड़ अभियान चलाया। इसके तहत थाना सुल्तानपुर क्षेत्र में 4 ट्रैक्टर ट्रॉली और थाना दीगोद क्षेत्र में 5 ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध बजरी सहित जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान बजरी खनन-परिवहन में शामिल 8 आरोपियों को भी पकड़ा है। इनमें 5 दीगोद के निवासी हैं जबकि 2 सुल्तानपुर व 1 सांगोद का निवासी है।

विशेष टीम की कार्रवाई में छुट्टन लाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सुल्तानपुर, थानाधिकारी दीगोद नंद सिंह उपनिरीक्षक, हैड कानि.भजनलाल, कानि. चंद्रशेखर, योगेश , नरेन्द्र, शाकिब, धीमाराम, भानाराम व थाना सुल्तानपुर व दीगोद का जाप्ता शामिल रहा।