लाडनूं। यहां बाकलिया से कोयल जाने वाले सड़क मार्ग पर बेड़ गांव के पास सड़क के एक तरफ खड्डे में डाले हुए मिले अधेड़ महिला के शव के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है और हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मात्र चार दिनों में ही अज्ञात मृतका की शिनाख्तगी के साथ उसके हत्यारों को पकड़ने में भी सफलता प्राप्त की है। पुलिस इन आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार इस मामले में सामने आया है कि महिला के इकलौते बेटे ने ही अपनी माता को मार डाला।

अज्ञात शव की शिनाख्त बहुत ही टेढा मामला था, परन्तु पुलिस ने सोशल मीडिया और पुलिस के चैनल के माध्यम से महिला की पहचान करके उसके सुरपालिया निवासी भंवरी देवी पत्नी रामूराम जाट होने का पता लगाया। इस संबंध में सीआई मुकुट बिहारी मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर जांच शुरू की गई। इस जांच में इस टीम ने विभिन्न मार्गों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और कॉल डिटेल आदि तकनीकी आधार पर हत्यारों का पता लगाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बेटे ने अपनी बेटी के ससुर के साथ मिलकर की हत्या, अब दोनों सलाखों के पीछे

शव मिलने के दिन देर रात को हुई थी शिनाख्त : पुलिस को पिछले 18 दिसम्बर को सुबह फोन से सूचना मिली कि बेड़ गांव के पास सड़क पर एक महिला का शव पड़ा है। इस पर लाडनूं थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और देखा कि बाकलिया गांव से एक किलोमीटर आगे सड़क के पास गोचर भूमि में खाई में महिला की लाश थी।

उसके दोनों हाथों पर टैटू खुदे थे, जिनमें एक हाथ पर ओम नमः शिवाय और दूसरे हाथ पर भंवरी देवी लिखा था। पैरों में पायजेब और गले में सफेद मोती जैसी माला पहनी थी। शव की पहचान आस पास में किसी ने नहीं की, तब उसके फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए और सभी पुलिस थानों में भिजवाए गए। देर रात को उसकी पहचान की जा सकी थी। शिनाख्ती के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

पुलिस ने सख्ती दिखाई तो कबूल किया जुर्म
गिरफ्तार किए गए मुलजिमों से सख्ती से पूछताछ करने पर वे टूट गए और हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने हत्या करने का कारण अपनी मां के गलत आचरण और सम्पत्ति का विवाद बताया। बताया गया कि मृतका के पति का देहावसान कई साल पूर्व हो चुका था। मृतका सम्पति खुद बेच देना चाहती थी, जबकि उसका बेटा सम्पति नहीं बेचना चाहता था।

जांच करने वाली टीम में सीआई मुकुट बिहारी के अलावा साइबर सेल एसपी कार्यालय नागौर से लक्ष्मीनारायण यादव, सिपाही गोपालराम, प्रेमचंद, जितेंद्र कुमार, गिरधारी राम, रामधन, जलसिंह, बाबूलाल, राजेन्द्र कुमार व नानूराम शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मां आधा खेत बेचना चाहती थी मगर उसका इकलौता बेटा उसे खेत बेचने से मना कर रहा था। मां नहीं मानी तो बेटे ने गला घोंटकर हत्या कर दी।
हत्या कहीं और की फिर बेड में पटक गए थे शव
इस प्रकरण में सामने आया है कि महिला भंवरी देवी की हत्या कहीं अन्यत्र की गई और शव को बेड़ के पास लाकर डाला गया था। अब हत्या किए जाने के स्थान, साधन, शव लाने वाले वाहन और अन्य मददगार साथी का पता लगाया जाना है। मृतका भंवरी के बेटे का साथ देने वाला गिरफ्तार व्यक्ति उसकी बेटी का ससुर है और बेटी की शादी कुछ ही दिन पूर्व हुई थी, इसलिए उसके हत्या जैसे जघन्य अपराध में शामिल होने का कारण भी पता लगाया जाना है।

एक आरोपी मृतका की पोती का ससुर भी है

लाडनूं थाना पुलिस ने मंगलवार को मृतका के इकलौते बेटे श्रीराम जाट पुत्र रामूराम निवासी सुरपालिया और मृतका की पौत्री के श्वसुर पूसाराम पुत्र पन्नाराम जाट निवासी मगरासर को गिरफ्तार किया। पुलिस दोनों से ही हत्या के मामले को लेकर विस्तार से पूछताछ कर रही है। शुरुआती पूछताछ में यह सामने आया है कि मृतका के बेटे ने संपति विवाद को लेकर अपनी ही माता की हत्या कर दी। पुलिस जांच कर रही है।