बीकानेर। एक चिकित्सक ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोटगेट थाना पुलिस ने दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह को सौंपी है। कोटगेट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रानीबाजार आयकर विभाग के पास के रहने वाले डॉ. वैभव सचदेव पुत्र डॉ. योगेन्द्रनाथ सचदेव की रिपोर्ट देते हुए बताया कि जे.बी.एफ डेकोर महिला मांडल स्कूल के पास रहने वाले नवीन चौहान को अपने घर का फर्नीचर बनाने का काम दिया था, लेकिन नवीन चौहान तथा जय अम्बे प्लाईवुड मुक्ता प्रसाद नगर रोड के प्रोपराइटर ने मिलीभगत कर परिवादी के घर पर घटिया फर्नीचर लगाया तथा धोखाधड़ी की है। पुलिस ने डॉ. वैभव सचदेव के द्वारा दी गई रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।