बीकानेर। वित्तिय वर्ष के अंतिम चरण में आयकर विभाग के एक्शन मोड में आने से इंकम टेक्स चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। पुख्ता खबर है कि आयकर विभाग ने बीकानेर जिले में इंकम टेक्स चोरी की आंशका में बड़े कारोबारियों और फर्मो की फेहरिश्त तैयार की है,इनके ठिकानों-प्रतिष्ठानों पर आगामी पखवाड़े तक बड़ी कार्यवाहिया हो सकती है। इसकी शुरूआत शहर के दो नामी कोचिंग संस्थाओं और डाक्टर दपंति के घर में सर्वे कार्यवाही के रूप में हो चुकी है । पहले चरण मकी कार्यवाही में कोचिंग संस्थानों के संचालकों से लाखो रूपये कि अघोषित आय भी उजागर हो चुकी है। जानकारी के अनुसार सोमवार को भी आयकर के अधिकारियों ने एक जान माने चिकित्सक के घर में छापा मारा जहां से अघोषित आय मिलने की भी जानकारी मिल रही है। जानकारी में रहे कि पिछले वित्तिय वर्ष के अंतिम चरण में यहां बीकानेर में आयकर विभाग ने चिकित्सकों,ठेकेदारों की फर्मो,कैथलेब वगेरहा में सर्वे कार्यवाही कर करोड़ो की अघोषित आय उजाकर थी। सूत्रों के अनुसार बीकानेर में सरार्फा कारोबारियों के अलावा एनसीडीएसक्स,रियल स्टेट,बिल्डर्स,डॉक्टर्स,प्राईवेट स्कूल,कोचिंग संचालक,प्राइवेट होस्पीटल्स और नर्सिंग होम्स संचालाकों समेत नमकीन एवं मिठाई कारोबार से जुड़े सैकड़ो की तादाद में ऐसे लोग है जिनका नाम बीकानेर के कालाधन जमाखोरों की फेहरिश्त में शामिल है, इनकी सालाना आय और टेक्स में भारी अंतर है। इन पर कार्यवाही का शिंकजा कसने के लिये आयकर विभाग की कई टीमें गठित की गई है।