मृतक के साले ने बीकानेर पुलिस अधीक्षक से की मांग
बीकानेर।एक ओर राज्य सरकार अधिक से अधिक चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा ठेका प्रणाली से चल रही आपातकालीन वाहन 108 एम्बुलेंस के खराब होने के कारण एक मरीज को अपनी जिंदगी से हारना पड़ा ऐसा वाक्या बीकानेर जिले के पूगल तहसील के रामसर छोटा के निवासी भँवर सिंह पुत्र उत्तमसिंह के साथ घटित हुआ। परिवादी भूपेंद्र सिंह ने एक परिवाद बीकानेर पुलिस अधीक्षक को भेज कर बताया कि दिनांक 5 अगस्त को भँवर सिंह अपने खेत में खड़ी फसल पर कीटनाशक छिड़काव के दौरान बेहोश होने पर पूगल से 108 एम्बुलेंस(आर जे 14 पीसी 7271) के जरिये ईलाज हेतु लेकर रवाना हुए, लेकिन एम्बुलेंस बीच रास्ते मे ही खराब हो गई जिसकी सूचना तुरन्त टोल फ्री फोन नम्बर 108 पर दी लेकिन कोई सन्तोषजनक जबाब नहीं मिला और न ही दूसरे वाहन की व्यवस्था की गई,  और न ही किसी तकनीशियन को मौके पर भेज कर उस वाहन को ठीक किया जिसके चलते मृतक भँवर सिंह को कोई आपातकालीन चिकित्सा सेवा उपलब्ध नहीं करवाने के अभाव में उनकी मौत हो गई इस घटना को लेकर एक शिकायत परिवादी द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा संचालित राजस्थान पोर्टल पर भेज जांच एंव कार्यवाही की गुहार की जिस पर जांच अधिकारी ब्लॉक सीएमएचओ ने पूगल सी एस सी द्वारा अपनी निगरानी में चलने वाली 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर तथा आपातकाल चिकित्सा उपलब्ध करवाने वाले स्टाफ को दोषी माना लेकिन आज तक कोई न तो कार्यवाही हुई न ही दोषियों को सजा जिसके चलते मृतक का परिवार न्याय को लेकर दर-दर भटक रहा है।