बीकानेर। गुजरात के सरदार कृशिनगर दांतीवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय में 3 से 7 फरवरी तक आइसीएआर द्वारा आयोजित 19वां आॅल इंडिया एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज यूथ फेस्टिवल ‘एग्रीफेस्ट’ का आयोजन किया जाएगा। इसमें भागीदारी के लिए स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय चयन स्पर्धा का आयोजन 18-19 जनवरी को किया गया। विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समन्वयक डाॅ. चित्रा हेनरी ने बताया कि एग्रीफेस्ट में भागीदारी के कृषि तथा गृह विज्ञान महाविद्यालय तथा आइएबीएम का संयुक्त 22 सदस्यीय दल दांतीवाड़ा जाएगा। यह दल संगीत, ललित कला, साहित्य, नृत्य एवं गायन की स्पर्धाओं में भाग लेगा। इसके लिए दो दिनों तक विद्यार्थियों की ट्रायल ली गई। इस दौरान निदेशक छात्र कल्याण डाॅ. वीर सिंह के अलावा डाॅ. श्रेयांस जैन, डाॅ. मुकेश, डाॅ. मोना सरदार डूडी, डाॅ. डाॅली, शमा जेम्स तथा डाॅ. किरण बरार निर्णायक के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा वाद-विवाद के लिए ‘कैशलेस इकाॅनोमी आॅफ इंडिया’, काॅलेज निर्माण के लिए ‘इंडिया-ए ग्रोइंग इकाॅनोमी’, पोस्टर निर्माण के लिए ‘महिला सशक्तीकरण’, क्ले माॅडल्स निर्माण के लिए ‘मातृत्व’, रंगोली के लिए ‘भारत के उत्सव’, आॅन स्पाॅट पेंटिंग के लिए ‘जेंडर इक्विलिटी’ तथा कार्टून निर्माण के लिए ‘भ्रष्टाचार’ विषय का निर्धारण किया गया है।