बीकानेर। जीएसटी काउंसिल ने कम्पोजिशन स्कीम में छोटे कारोबारियों को राहत देने का बीकानेर जिला उद्योग संघ ने स्वागत करते हुए अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया ने कहा कि इससे उद्योगों का विस्तारिकरण मार्ग  भी तेजी से प्रशस्त होने से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे। सचिव विनोद गोयल के अनुसार जीएसटी काउंसिल ने जीएसटी में 20 लाख के स्थान पर छुट सीमा को 40 लाख तक करने  के साथ कम्पोजीशन स्कीम कि सीमा को भी डेढ़ करोड़ रूपये तक बढ़ाकर राहत दी है। योजना के तहत उधमियों को 1 फीसदी कर देना होता है और अब सेवाप्रदाता और माल कि आपूर्ति का काम 50 लाख  तक करने वाले भी कम्पोजिशन स्कीम को चुन सकते है परंतु उन्हें 6 फीसदी कर देना होगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में 10.93 लाख कर दाता ऐसे है जो 20 लाख रूपये कि सीमा से नीचे है और कर अदा कर  रहे है। अब 40 लाख रूपये कि छुट कीसीमा उनके लिये है जो वस्तुओं का कारोबार करते है। अभी जीएसटी के तहत 1.17 करोड़ से ज्यादा इकाइयां पजीकृत है जिनमे से 18 लाख इकाइयों ने कम्पोजिशन स्कीम  को अडाप्ट कर रखा है। इस स्कीम ने उद्यमियों को टैक्स हर तिमाही जमा करना एंव साल में एक बार रिटर्न भरना होगा इससे राहत मिलेगी। बीकानेर जिला उद्योग संघ ने काउंसिल से मांग कि है कि वह प्रथम  बिक्री पर जीएसटी और सीजिएसटी लागू करने के साथ 12 और 18 फीसदी कर स्लेबों को कम कर रिफंड प्रक्रिया में तेजी लाए ताकि वितीय तरलता बनी रहे। साथ ही सीमेंट और रियल एस्टेट उद्योग कि कर  दर को भी तार्किक बनाने व पैनेल्टी में राहत देने का आग्रह किया।