श्रीगंगानगर, शहर में नीट परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स उस समय हक्के बक्के रह गए जब परीक्षा से महज 10 मिनट पहले उन्हें कहा गया कि पेपर ही गलत बंट गए हैं उनसे पेपर छीन लिए गए और नए पेपर देने के लिए कहा गया लेकिन बाद में कोई नया पेपर नहीं दिया गया और स्टूडेंट परेशान होकर सेंटर से बाहर निकले बाद में स्टूडेंट एवं अभिभावकों ने सेंटर के बाहर हंगामा किया। यह गड़बड़ी साधु वाली छावनी के आर्मी स्कूल में हुई।

2 से 5.20 बजे तक थी परीक्षा

परीक्षा दोपहर 2 से 5.20 बजे तक होनी थी। परीक्षा खत्म होने से ठीक 10 मिनट पहले स्टूडेंट्स को कहा गया की उनके पेपर गलत बंट गए हैं। ऐसे में स्टूडेंट ने गुस्सा जताया। उनका कहना था कि उनका तो कैरियर ही चौपट हो जाएगा लेकिन सेंटर मैनेजमेंट ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया । वे लोग स्टूडेंट्स को बार-बार यही कहते रहे कि उनका पेपर दोबारा करवा दिया जाएगा लेकिन बाद में स्टूडेंट्स को पेपर लेकर सेंटर से बाहर ही भेज दिया गया।

छावनी के गेट पर हंगामा

स्टूडेंट्स को लेने आए पेरेंट्स को जब मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने छावनी के गेट के बाहर हंगामा कर दिया । असल में यह स्कूल छावनी के अंदर है ऐसे में स्टूडेंट के पेरेंट्स गेट पर नारेबाजी करते रहे। बाद में जिला पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट से बातचीत की। देर रात तक पेरेंट्स मौके पर ही जमे हुए थे। उनका कहना था कि पेपर दोबारा होना चाहिए।

कई स्टूडेंट्स रोने लगे

एग्जाम हुई गड़बड़ की वजह से कई स्टूडेंट्स मौके पर ही रोने लगे। स्टूडेंट्स कहना था कि उनका करियर खराब हो गया है उन्होंने करीब 2 साल तक कोटा और कई अन्य सेंटर तैयारी की इसके लिए कई स्टूडेंट्स ने ड्रॉप भी किया लेकिन उनका काम नही हो पाया।

डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर बोली सेंटर की गलती

एग्जाम के लिए डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर निंफिया सूदन रेड्डी का कहना था कि सेंटर ने पेपर ठीक से नहीं बांटे ऐसे में यह गड़बड़ी हुई।