बीकानेर। शहर के परकोटे में घर-घर आँगन में तुलसी शालिगराम की शादी होगी। आज देवउठनी एकादशी का अबुज सावा के कारण हजारो घरो में देर रात तक शादी समारोह की रौनक रहेगी।

आज के दिन तुलसी शालिगराम के विवाह से पूर्व सनातन धर्मप्रेमी परिवार की कन्याये और महिलाएँ मंगलमय जीवन की कामना को लेकर तुलसी तेला का व्रत भी रखती है। सनातन धर्म व शास्त्रों में तुलसी विवाह का विशेष धार्मिक महत्व है कहा जाता है इसमें सुहागन स्त्री को तुलसी विवाह करने से अखंड सौभाग्य और सुख समृद्धि की प्राप्ति मिलती है। कार्तिक माह में मंदिरो में महिलाओ की अधिक भीड़ रहती है। इस माह में महिलाये अपनी दिनचर्या की शुरुवात सूर्य उदय से पूर्व उठकर मंदिरो में दर्शन करती है।