जोधपुर। राजकीय रेलवे पुलिस जोधपुर ने एक और बड़ी चोरी का खुलासा किया। दादर बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन से 20 तोला सोने के जेवर, नकदी, कॉस्मैटिक सामान का बैग पार करने वाली हरियाणा की गैंग को पकड़ा। पांच शातिरों को बापर्दा गिरफ्तार किया। राजकीय रेलवे पुलिस अब अभियुक्तों से पूछताछ में जुटी है। जीआरपी एसपी राशि डोगरा ने बताया कि ट्रेनों के एसी कोचों में चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए रेलवे पुलिस की विशेष टीम बनाई।
गत 12 नवंबर को मुंबई के महाराष्ट्र निवासी दीपक सांखला और उनकी पत्नी कंचन दादर-बीकानेर ट्रेन के एसी कोच बी-1 में सफर कर रहे थे, तब जोधपुर में बासनी रेलवे स्टेशन पर उनका एक बैग चोरी हो गया। बैग में नकदी के साथ 20 तोला सोने के जेवर, कॉस्मेटिक आइटम आदि थे। इस पर साइबर एक्सपर्ट दीपेंद्रपाल सिंह के साथ हैड कांस्टेबल सुभाषचंद्र, कांस्टेबल मोहनलाल, मानाराम, राजूराम, रिडमलसिंह, युधिष्ठर, बुधाराम की विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस अधीक्षक डोगरा ने बताया कि इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और आसपास क्षेत्रों में तलाशी के साथ जानकारी जुटाई और घटना के महज चार घंटे में हरियाणा के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। ये चोरी करने के बाद बोम्बे मोटर इलाके की एक होटल में ठहरे थे। तकनीकी सहायता से भिवानी हरियाणा निवासी कुलदीपसिंह उर्फ सोनू सांसी, सुशील सांसी, हिसार हरियाणा के जगदीशचंद सांसी, रामचंद्र उर्फ आरचंद्र एवं रोहतक हरियाणा के धर्मपाल सांसी को गिरफ्तार किया।
इनसे अब सोने के जेवर आदि बरामद करने प्रयास किए जा रहे हैं। सभी को दस दिनों की रिमांड पर लिया है। वहीं इससे पहले जीआरपी पुलिस ने हरियाणा की ही गैंग के दो शातिरों को पकड़ा था और अक्टूबर में हुई दो वारदातों का खुलासा किया था।