बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में नहर में एक महिला का शव तैरता हुआ मिला। शव को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी खाजूवाला पुलिस को दी। जिसके बाद हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह मीणा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकालकर शिनाख्ती के प्रयास शुरू किए।
हेड कांस्टेबल महेंद्र मीणा ने सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर फ़ोटो भेजकर 10 मिनिट में महिला के शव की शिनाख्त करवा दी। लगभग 10 मिनिट में ही पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों का पता लगाकर मौके पर बुला लिया। हेड कांस्टेबल महेन्द्र मीणा ने बताया कि टेलीफोन के जरिए सूचना मिली कि केजेडी नहर में सामरदा गांव के पास एक शव नहर में तैरता हुआ देखा गया है।जिस पर पुलिस मौके पहुंची तथा 18 केजेडी के पास से शव को बाहर निकाला। शव को बाहर निकाल कर शव की शिनाख्त की गई तो मृतका महिला की पहचान 17 केवाईडी निवासी 70 वर्षीय कलावती देवी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार मृतक के बेटे 17 केवाईडी निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि देर रात शुक्रवार को करीब 12 बजे माता घर से लापता हो गई थी। मृतका के बेटे ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं थी जिसकी उनके दवाई भी चल रही थी। पुलिस ने मौका रिपोर्ट लेकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। खबर लिखे जाने पर परिजनों के किसी भी कार्यवाही से मना कर दिया।