बीकानेर। एचडीएफसी से लोन बाबत दिए गए चैक का दुरुपयोग करते हुए लाखों का लोन उठाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। धोखधड़ी की यह वारदात पंजाब निवासी कमलजीत सिह के साथ हुई है जो कि फस्र्ट सिखलाई में सिपाही बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अशोक कुमार नाम के व्यक्ति ने स्वयं को एचडीएफसी का कर्मचारी बताकर यह धोखाधड़ी की है।

परिवादी ने एचडीएफसी में 75 लाख के लोन बाबत आवेदन किया था, जिसके सभी कागजात उसने बैंक में जमा करवाये थे। बताया जा रहा है कि इसके बाद अशोक कुमार पुराने चैक में साइन मैच न होने का बहाना बनाते हुए प्रार्थी से एक नया चैक ले लिया।

इसके बाद आरोपी द्वारा बैंक से तीन लाख लोन उठाकर 73988 रूपये प्रार्थी के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए तथा शेष राशि खुद हड़प ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। मामले की जांच एचसी गोविन्द सिंह को दी गई है।