वसुंधरा राजे के साथ दिखे कांग्रेस के ये नेता, चर्चाओं का बाजार गर्म

देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। इस साल के आखिर में प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव से पहले पार्टियों के नेताओं का पाला पदलने का खेल शुरू हो जाता है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, वसुंधरा राजे और कांग्रेस सक्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई के बीच मुलाकात हुई। ये मुलाकात उदयपुर एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में हुई। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। वसुंधरा और गोगोई के बीच हुई मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद राज्य की सियासत में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। राजनीतिक सूत्रों के अनुसार वायरल हुई फोटो में वसुंधरा राजे और गौरव गोगोई एक सोफे पर बैठे हैं। दोनों नेताओं के बीच बातचीत होती दिख रही है। फोटो में दोनों के हावभाव देखकर लगता है जैसे वसुंधरा राजे उन्हें कुछ समझाने की कोशिश कर रही हैं, वहीं गौरव गोगोई शांतचित होकर उनकी बातों को सुन रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं की उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर ये मुलाकात हुई।इस मुलाकात पर वसुंधरा राजे के स्टाफ की ओर से कहा गया है कि पूर्व सीएम बांसवाड़ा में अपनी देव दर्शन यात्रा के अंतिम चरण को पूरा करने के बाद कोटा के रास्ते एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। गोगोई उदयपुर में पार्टी की बैठक में भाग लेने के बाद दिल्ली के लिए फ्लाइट पकडऩे के लिए एयरपोर्ट पर थे। इसी दौरान दोनों नेताओं की शिष्टाचार मुलाकात थी। इस मुलाकात को किसी और से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता ने किया ट्वीट
इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने बॉलीवुड फिल्म ‘त्रिदेव’ के गीत की कुछ लाइनों को लिखते हुए तस्वीर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, ‘गजर ने किया है इशारा, घड़ी भर का है खेल सारा, तमाशाई बन जाएंगे खुद तमाशा, बदल जाएगा ये खेल सारा’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *