देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाने के पीछे में एक मकान में मंगलवार अलसुबह घरेलू गैस सिलेंडर में लीकेज के चलते ब्लास्ट से एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार सीओ मुकेश सोनी तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को बीकानेर की पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया है फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है। गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि मूलचंद पुत्र फूसाराम की पत्नी मंजू सुबह खाना बनाने के लिए उठी जैसे ही उसने सिलेंडर चालू किया वैसे ही सिलेंडर ने आग पकड़ ली। पत्नी को बचाने के लिए मूलचंद दौडा इस दौरान उसका 6साल का बेटा भी आग की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि रात को सिलेंडर लीकेज था और सुबह जब घर की महिला रसोई में चाय और खाना बनाने के लिए गई और गैस चालू करने के दौरान यह हादसा हुआ। इस हादसे में महिला, उसका 6 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिनका पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।