देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। जिले में मंगलवार रात को पंचशति सर्किल पर हुई फायरिंग के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस ने दो युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्त में लिया है। आइपीएस अमित कुमार बुड़ानिया के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक महेन्द्रदत्त शर्मा, जेएनवीसी सीआइ महावीर बिश्नोई व सदर एसएचओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ के नेतृत्व में डीएसटी ने कार्रवाई की है। हथियार तस्करों को पकडऩे में साइबर सेल के दीपक यादव की मुख्य भूमिका रही। पुलिस की गठित टीम ने जोधपुर-जयपुर बाईपास से श्रीबालाजी नागौर निवासी 26 वर्षीय जयप्रकाश विश्नोई व बरसिंहसर निवासी 29 वर्षीय ओमप्रकाश जाट को गिरफ्तार कर एक एक अवैध पिस्टल बरामद की है। ओमप्रकाश जाट के खिलाफ अलग अलग थानों में 6 प्रकरण दर्ज है।
इस टीम ने कार्रवाई
आरोपियों को पकडऩे के लिये गठित की टीम में जेएनवीसी थानाधिकारी महावीर प्रसाद,बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्रदत्त शर्मा,सदर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह,जेएनवीसी के एएसआई राधेश्याम,हैड कानि साइबल सैल दीपक यादव,दिलीप सिंह,रोहिताश भारी,डीएसटी के कानि सूर्यप्रकाश,देवेन्द्र,जेएनवीसी के कानि प्रभूराम,गणेश,राकेशरामावतार शामिल रहे।