जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता ही जा रहा है। राजस्थान में पिछले 12 घंटे जयपुर में एक मरीज की मौत, प्रदेश में 35 नए कोरोना संक्रमित मिले। जयपुर में सवाई माधोपुर निवासी कोरोना पीडि़त मरीज की मौत हो गई। सर्वाधिक 22 मामले अकेले जयपुर में सामने आये. अजमेर में 2, अलवर में एक, चित्तौडग़ढ़ में एक, डूंगरपुर में 2 और पाली में 7 नए पॉजिटिव केस सामने आये. राजस्थान में कोरोना से अब तक 90 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि कुल मामले 3193 सामने आये है।
33 में से 29 जिलों में पहुंचा कोरोना:
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। यहां 1073 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 809 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 221, अजमेर में 179, टोंक में 136, भरतपुर में 115, नागौर में 119, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 42, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 39, मरीज मिले हैं. वहीं दौसा में 21, चित्तौडग़ढ़ में 100, चूरू में 14, पाली में 35, धौलपुर में 15, अलवर में 14, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर में 15, सवाईमाधोपुर में 8, डूंगरपुर में 9, सीकर में 7, करौली में 3, राजसमंद में 5, बाड़मेर में 3, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं बारां में 1 संक्रमित मिला है।