बीकानेर। समूचा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा हैं तथा लाकॅडाउन के कारण सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। वहीं बीकानेर के कोतवाली थाने पुलिस के अधिकारी व जवान कोरोना महामारी के खिलाफ डेन्जर जोन में जंग में दिन-रात राज्य सरकार के निर्देशों पर अमल करते हुए पूरे जोश और समर्पण के साथ सेवाएं दे रहे हैं। इनका मंतव्य है कि कोरोना को हराकर देश के नागरिकों की जिदंगियां बचाकर इस जंग को जीत लिया जाए। पुलिसकर्मी अपनी रोजमर्रा की ड्यूटी के साथ-साथ लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रहे हैं, ताकि कोरोना के कहर से बचा जा सके। पुलिस टीम बिना रुके, बिना थके, चौराहों पर लगी हुई है। कई जगहों पर पुलिस टीम को सैनिटाइजर तक उपलब्ध नहीं है। बावजूद इसके पुलिस अपने काम में लगी हुई है।

लोग कर रहे पुलिस की मदद
कुछ लोग अपने आसपास चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के जज्बे को सलाम कर रह हैं और उन्हें समय पर चाय और पानी देने पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर कुछ स्वयंसेवी संस्थाएं पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध करा रहे हैं। तो कोई नाश्ता,छाछ तक की व्यवस्था कर रही है।

सबसे ज्यादा डेन्जर जोन में है यह थाना
आपको बता दे कि कोतवाली थाना क्षेत्र शहर के सबसे होट जोन का थाना है। जहां सबसे ज्यादा संक्रमित आएं। उसके बाद भी यहां पर तैनात पुलिस अधिकारी,जवान,आरएसी के जवान व होमगार्ड ने अपनी जान की परवान किये बिना ही बड़ी मुस्तैदी से ड्यूटी की।

ये जवान लगे है
सीओ सिटी सुभाष शर्मा की अगुवाई में थानाधिकारी नवनीत सिंह,एएसआई भानीराम,किशनाराम,हैड कानि हड़मानराम,कानि चन्द्र प्रकाश,अनिता,बलवीर सिंह,सरिता,राजूदेवी,देवीलाल शाामिल है।