उदयपुर। ख्यातनाम भजन गायक अनूप जलोटा का कहना है कि बॉलीवुड में आजकल रैप कल्चर के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है, जो बेहद गलत है। यह युवाओं को प्रभावित कर रही है। भजन गायक जलोटा इन दिनों उदयपुर आए हुए हैं और उनसे बातचीत का अवसर मिला। भजन गायक का कहना है कि रैप आजकल का नहीं, बल्कि 90 वें दशक में भी गाए जाते थे।

किशोर कुमार ने रैप सॉन्ग गाए लेकिन तबके रैप सॉन्ग और इन दिनों गाए जा रहे रैप सॉन्ग में बहुत अंतर है। आज परिवार के साथ ना तो उन्हें देखा जा सकता और ना ही गुनगुनाया जा सकता। उन्होंने अफसोस जताया कि रैप के नाम पर इन दिनों बॉलीवुड में जिस तरह की अश्लीलता परोसी जा रही है, वह शर्मिन्दा करने वाली है। इसका असर आज के युवा पर पड़ रहा है और उनके मन में बड़ों के प्रति आदर और सम्मान की भावना घटती जा रही है।

जुबान संभालकर बोलने की नसीहत दी

भजन गायक अनूप जलोटा ने लोगों को जुबान संभालकर बोलने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि आजकल लोग बोलते समय दूसरों की भावनाओं का ख्याल नहीं रखते। इन दिनों अनाप-शनाप बोलने वालों की कमी नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार पर टिप्पणी करते समय कलाकारों को सोच-समझकर बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया में अर्णव गोस्वामी का उदाहरण देते हुए कहा कि टीवी एंकर भी अनाप-शनाप बोलते हैं, उन्हें यह ख्याल नहीं रहता कि राज्य के मुख्यमंत्री के प्रति कौन सा संबोधन रखना होता है। इसी तरह के हालात कुछ कलाकारों के साथ जुड़े हुए हैं। उनका कहना था कि सरकार या व्यक्ति किसी के खिलाफ बयान देते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि उससे व्यक्ति, समाज, जनता और देश की भावना को ठेस नहीं पहुंचे।

रामजी की जय भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में बोलेंगे

भजन गायक ने कहा कि रामजी की जय बोलने से विश्वास बढ़ता है। रामजी की जय भारत में नहीं तो पाकिस्तान में बोलेंगे। जिन लोगों को रामजी की जय बोलने से चिढ़ है वह यह ध्यान रखें कि महज वोट की खातिर वह बड़ी भूल तो नहीं करने जा रहे।

फिल्मों में भी कर रहे हैं काम

अनूप जलोटा ने बताया कि वह भजन गायकी के अलावा फिल्मों में भी काम कर रहे हैं। वेब सीरिज पाताल लोक में उन्होंने राजनीतिज्ञ की भूमिका निभाई है और जल्द ही उनकी एक और फिल्म आने वाली है। फिलहाल उन्होंने इस फिल्म के नाम के बारे में नहीं बताया लेकिन कहा कि वह हिन्दुत्व से जुड़े विषय की है और उसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में वह हीरो के पिता का रोल निभा रहे हैं।