बीकानेर। कोविड का प्रकोप फिर गहराने लगा है। बुधवार को 10 नए पॉजिटिव रिपोर्ट हुए, जिसमें एक की मौत हो गई। एक सप्ताह में कोविड से यह दूसरी मौत है। पीबीएम कोविड हॉस्पिटल में 7 रोगी भर्ती हैं, इनमें से चार को आईसीयू में रखा गया है।
नए रिपोर्ट हुए 10 रोगियों में से पांच हॉस्पिटल के ही अलग-अलग वार्डों में भर्ती थे। इनमें से दो हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल, एक यूरोलॉजी हॉस्पिटल और दो रोगी डी-वार्ड में भर्ती थे। हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती दो रोगियों में से ही एक की मौत हो गई। इसके साथ डी-वार्ड में गंभीर भर्ती एक महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, लेकिन वह हॉस्पिटल छोड़ गई।
यूरोलॉजी हॉस्पिटल में भी भर्ती एक रोगी के डिस्चार्ज होने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हॉस्पिटल प्रशासन ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी है। अब छानबीन की जा रही है। उधर, भर्ती पांच रोगियों में से दो बाहर से आए थे, जिनके सैंपल रेलवे स्टेशन पर लिए गए थे। जेएनवीसी, सुदर्शना नगर और जिला हॉस्पिटल से एक-एक नए रोगी सामने आए हैं।
हमारी चिंता इसलिए बढ़ रही
337 नए रोगी बुधवार को रिपोर्ट हुए प्रदेश भर में
28903 नए रोगी देशभर में सामने आए, इनमें से 84त्न सिर्फ 5 राज्यों से
तैयारी का दावा..
महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश से आ रहे प्रवासियों-यात्रियों को बगैर निगेटिव रिपोर्ट प्रवेश प्रतिबंधित।
जबकि सच्चाई ये..
ऐसे यात्रियों की जांच के लिए 7 चैक पोस्ट तय किए। सभी कागजी साबित हुए। जिले में प्रवेश पर कहीं रोक-टोक नहीं।
…और एक्शन
हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल के वार्ड-गलियारे डिसइन्फेक्टेड करवाए।
यूरोलॉजी हॉस्पिटल में भर्ती एक रोगी पॉजिटिव आने के बाद वहां भी डिसइन्फेक्शन एक्टीविटी हुई। हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल के वार्ड-गलियारे डिसइन्फेक्टेड करवाए।
यूरोलॉजी हॉस्पिटल में भर्ती एक रोगी पॉजिटिव आने के बाद वहां भी डिसइन्फेक्शन एक्टीविटी हुई।
सीएमएचओ बोले-स्क्रीनिंग-टेस्ट में कोताही नहीं बरतें : सीएमएचओ डॉ.सुकुमार कश्यप का कहना है, हालांकि बीकानेर में अभी चिंता जैसी कोई स्थिति नहीं है लेकिन पूरी टीम को हाई अलर्ट कर रखा है। सबको सख्त हिदायत दी है कि स्क्रीनिंग, टेस्टिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग में कोताही नहीं होनी चाहिए। चैक पोस्ट पर कितने लोगों की स्क्रीनिंग हो रही है और बाहर से आने वालों की निगेटिव रिपोर्ट कितनी है। इसकी भी डेली रिपोर्ट देने को पाबंद किया है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड पर हर दिन छानबीन हो रही है।