बीकानेर। संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल पीबीएम के हाल बेहाल हो रहे है। राज्य सरकार दो गज की दुरी के साथ मास्क लगाए रखने की हिदायत करती है वहीं पीबीएम का नजारा कुछ और ही बया करता है। हम बात कर रहे है पीबीएम के बच्चा अस्पताल के ओपीडी की पर्ची लेने आये लोगो की लगी कतार के बारे में जहां रोगी को डॉक्टर से दिखाने में घंटो लग जाते है क्योकि पर्ची बनवाने में ही काफी समय खड़ा रहना पड़ता है।

वहां आये मरीज के परिजनों से जब संवाददाता ने बात की तो पता चला की पर्ची बनवानी है तो जान पहचान होने पर पिछले गेट से पर्ची बन जाएगी पर पर्ची के लिए लगी कतार तो कतार ही बनी रहती है। पीबीएम की साख पर लगातार बट्टा लगता जा रहा है जिसका मुख्य कारण है अपने और चहेतो के काम पहले करना और आम जनता को लगातार नकारना। कब सुधरेंगे पीबीएम के हाल ये तो भगवान भरोसे ही है।