झालावाड़/मनोहरथाना.ब्लॉक के रंवास्या पीईईओ क्षेत्र के महाराजपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिसर में शुुुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधायक गोविंद रानीपुरिया के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली की सभा होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने को लेकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संस्था प्रधान को निलंबित कर दिया।
ये पूरा मामला-
महाराजपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिसर में शुुुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधायक गोविंद रानी पुरिया के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली की सभा हुई। जहां बच्चों को आगामी 25 वर्षों तक कांग्रेस को वोट नहीं देने की शपथ दिलाई गई। शुक्रवार शाम 4 बजे के बाद विद्यालय परिसर के अंदर जन आक्रोश रैली आयोजित की गई। इसमें विधायक के साथ भाजपा नेता व कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीणों के साथ विद्यालय के बच्चे भी मौजूद रहे। इस मौके पर भाजपा नेताओं द्वाराा वहां मौजूद लोगों को शपथ दिलाई गई। कि कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली, पानी, राशन नहीं देने वाली सरकार को आगामी 25 सालों तक वोट नहीं देंगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो कांग्रेस नेता कैलाश मीणा के पास पहुंचा। इसको उनके द्वारा पीसीसी चीफ गोविंद सिह डोटासरा को दिखाया गया। इसके बाद मुख्य प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी मोहन लाल द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तृतीय श्रेणी अध्यापक संस्था प्रधान सीताराम मीणा को निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी झालावाड़ किया गया।
मैं तो घर आ गया था-
महाराजपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान सीताराम मीणा ने बताया कि मैं तो रोजाना की तरह दोपहर बाद 4 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल में ताले लगाकर मनोहरथाना आ गया। ये जो भी सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। ये सब स्कूल समय के बाद हुआ होगा। कैसे हुआ। इसकी जानकारी मुझे नहीं है। स्कूल की तरफ से कोई परमिशन नहीं ली गई।