देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। हनुमानगढ़ में व्यापारी की दुकान पर फायरिंग के मामले में बीकानेर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को बज्जू व छतरगढ़ थाना क्षेत्र से दबोच लिया है। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि फायरिंग की वारदात में शामिल युवकों की पहचान कर ली गई है, जिसमें से एक युवक को छतरगढ़ थाना क्षेत्र के संसारदेसर गांव से पकड़ा गया है। उसकी पहचान जाकिर खां के रूप में की गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरे को बज्जू के रणजीतपुरा से दबोचा गया है।
छतरगढ़ की तरफ भागे थे बदमाश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वारदात करने के बाद बाइक सवार युवक बीकानेर की तरफ भागे थे। पुलिस ने पूरे रेंज में नाकाबंदी कराई। पुलिस बदमाशों के हुलिए व कद-काठी एवं तकनीक की मदद से उनके पीछे लगी रही। दोपहर में सूचना मिली कि आरोपी छतरगढ़ थाना क्षेत्र में हो सकते हैं। इस पर पुलिस ने छतरगढ़ क्षेत्र में घेराबंदी की और एक आरोपी को दबोच लिया। वारदात में इस बदमाश की क्या भूमिका है, इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं दो अन्य बदमाशों की लोकेशन जयपुर रोड की तरफ आ रही थी, उन्हें भी दबोचने के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं।
देर रात हनुमानगढ़ पुलिस आई छतरगढ़
एक आरोपी के छतरगढ़ में दबोचने की सूचना मिलने पर देर रात को हनुमानगढ़ से एक पुलिस टीम पहुंची, जिसे आरोपी को सुपुर्द कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक दो अन्य बदमाश पुलिस से बचने के लिए जयपुर की तरफ भागे हैं। वे घड़साना के हैं। पुलिस ने उन दोनों आरोपियों की भी पहचान कर ली है।