देवेन्द्र वाणी न्यूज,बीकानेर। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसएसआर) के तहत शत-प्रतिशत या इससे अधिक लक्ष्य प्राप्त करने वाले 31 बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने शनिवार को रवींद्र रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया। वहीं शून्य प्रगति के कारण एक बीएलओ के निलंबन आदेश जारी किए।जिला निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को एसएसआर की अब तक की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान 40 प्रतिशत से कम प्रगति वाले जिले के 473 बीएलओ को बुलाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक के दौरान अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ के विरुद्ध नाराजगी जताई और इनकी सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एसएसआर के तहत लक्ष्य के अनुरूप प्राप्ति में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। ऐसा पाया जाता है तो, संबंधित कार्मिक के विरुद्ध सख्त आकार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अहर्ता दिनांक 1 जनवरी 2023 के तहत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अवधि को 20 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। इसके मद्देनजर प्रत्येक बीएलओ पूर्ण गंभीरता से कार्य करे। उन्होंने प्रत्येक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी को एसएसआर की नियमित मॉनिटरिंग के लिए भी निर्देशित किया। सत्रह वर्ष प्लस आयु वर्ग के युवाओं के प्री-रजिस्ट्रेशन तथा 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके युवाओं को मत नवमतदाता के रूप में जोडऩे का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के किसी भी पात्र दिव्यांग व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित नहीं रहे, इसका भी ध्यान दिया जाए।
इस दौरान उन्होंने शत-प्रतिशत से अधिक लक्ष्य प्राप्त करने वाले नोखा के 14, डूंगरगढ़ के छह, लूणकरणसर के पांच, श्रीकोलायत के तीन, खाजूवाला के दो तथा बीकानेर पश्चिम के एक सहित 31 बीएलओ को सम्मानित किया।
अब तक पांच बीएलओ निलंबित, 11 को दी चार्जशीट
लूणकरणसर के भाग संख्या 201 के बीएलओ तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नापासर के शारीरिक शिक्षक ओम प्रकाश द्वारा एसएसआर के तहत दिए गए लक्ष्यों के विरुद्ध शून्य कार्य करने तथा पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान एक भी प्रपत्र प्राप्त नहीं करने के फलस्वरूप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ओमप्रकाश को निलंबित किया गया। इसी प्रकार निर्वाचन से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही और ढिलाई बरतने के फलस्वरूप श्रीकोलायत के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी द्वारा गुरुवार को चार बीएलओ के निलंबन आदेश जारी किए गए तथा बीकानेर पूर्व के 10 तथा खाजूवाला के 1 बीएलओ के विरुद्ध न्यूनतम प्रगति पर चार्जशीट जारी की गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश ने एसएसआर के तहत अब तक की उपलब्धि के बारे में बताया। उन्होंने बीएलओ के कार्यों की विधानसभा वार जानकारी दी और अगले दस दिनों में मिशन मोड पर कार्य करते हुए शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।