बीकानेर। सर्व मानव कल्याण समिति की कार्यकारिणी की बैठक 28 अगस्त बुधवार को रखी गई। अध्यक्ष डॉ. राकेश रावत ने बताया की समिति का उद्देश्य अंगदान व देहदान के प्रति जागृति पैदा करना तथा इनके सन्दर्भ में लोगों के मन की भ्रांतियों को दूर करना है। महासचिव पन्नालाल सकरवाल ने बताया कि अब तक 55 प्रबुद्ध जनों ने देहदान का तथा 31 ने अंगदान का संकल्प लिया है।

एक कोर समिति का गठन किया गया है जो समय-समय पर मदद के लिए तत्पर रहेगी। किशन सिंह जी जिन्होंने हाल ही में देहदान किया है उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा उपस्थित नए देहदानियों का सम्मान किया गया।

उमाशंकर आचार्य ने सभी प्रबुद्ध जनों से अपील की है वे इस महायज्ञ में आगे आएं तथा हम बीकानेर संभाग को जागरूकता के इतने उच्च स्तर पर ले जाएं की सरकार अंगों को सुरक्षित रखने व ट्रांसप्लांट करने की सुविधा बीकानेर मे ही कर दे।