जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर डिविजन में बीकानेर-रतनगढ़ के बीच आरसीसी बॉक्स डालने का काम करवाया जाएगा। इस कारण इस रूट पर ट्रेनों का संचालन 29 और 30 दिसंबर को प्रभावित रहेगा। रेलवे की ओर से इस रूट से गुजरने वाली 15 ट्रेनों के संचालन को प्रभावित किया है। इसमें 6 ट्रेनों तो पूरी तरह रद्द रहेगी, जबकि 3 ट्रेनों को रूट डायवर्ट करके चलाया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक इस काम के कारण गाड़ी संख्या 04856, रतनगढ़-बीकानेर 29 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 04855 बीकानेर-रतनगढ़, गाड़ी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर, गाड़ी संख्या 04831 बीकानेर-हिसार, गाड़ी संख्या 04789, रेवाड़ी-बीकानेर और गाड़ी संख्या 04790 बीकानेर-रेवाड़ी 30 दिसंबर को नहीं चलेगी।इसके अलावा गाड़ी संख्या 20403 प्रयागराज-बीकानेर 28 दिसंबर, जबकि गाड़ी संख्या 12404 बीकानेर-प्रयागराज 30 को बीकानेर-रतनगढ़ के बीच नहीं चलेगी। गाडी संख्या 12457 दिल्ली सराय-बीकानेर 29 दिसंबर और गाड़ी संख्या 14718 हरिद्वार-बीकानेर 29 दिसंबर को बीकानेर ईस्ट से बीकानेर जंक्शन के बीच नहीं चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12455 दिल्ली सराय-बीकानेर 29 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 12456 बीकानेर-दिल्ली 30 दिसंबर को बीकानेर-लालगढ़ स्टेशन के बीच नहीं चलेगी।
इन गाडिय़ों को रूट बदला
रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 22997 झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 29 दिसंबर को जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-सादुलपुर-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर होकर चलाई जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस 29 दिसंबर को वाया लालगढ़-फलौदी होकर, जबकि गाड़ी संख्या 12467 जैसलमेर-जयपुर एक्सप्रेस 30 दिसंबर को वाया फलौदी-जोधपुर-मेडता रोड होकर संचालित होगी। इनके अलावा गाड़ी संख्या 22471 बीकानेर-दिल्ली सराय 30 दिसंबर को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से और गाड़ी संख्या 14707 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस 30 दिसंबर को अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से रवाना होगी।