नोखा, आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में संचालित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा नए समिति का गठन किया जा रहा है। इस समिति गठन का मुख्य उद्देश्य उप स्वास्थ्य केंद्र एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को सुधार करना एवं सुदृढ़ करना है। सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान भारत जन आरोग्य समिति का गठन किया जाना है। राज स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं और सुविधाओं को संचालन एवं प्रबंधन का उपयोग एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी के लिए आयुष्मान भारत जन आरोग्य समिति के रूप में एक मंच का गठन किया जा रहा है।

रख-रखाव को प्रतिवर्ष 50 से 75 हजार मिलेगा
जिले के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा प्रतिवर्ष की राशि बढ़ा दी गई हैं। जिसमें उपकरण एवं रखरखाव के लिए प्रतिवर्ष ₹75000 दिया जाएगा। जबकि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के लिए ₹50000 राशि का प्रावधान किया गया है। बैठक में प्रस्ताव पारित कर सेंटरों पर उपकरण एवं उसकी सुविधा के अनुसार राशि को खर्च कर पाएंगे।

जन आरोप समिति का मुख्य कार्य इस प्रकार रहेगा
जन आरोग्य समिति का मुख्य कार्य अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर ऊपर गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित कराना एवं उस में सहयोग प्रदान करना, सेंटर पर भवन उपकरण साफ सफाई की व्यवस्था पर निगरानी रखना, लाभुकों के अनुकूल सेंटर के कर्मचारियों को में बेहतर व्यवहार एवं संस्कृति जवाबदेही के प्रति निरंतर उन्मुखीकरण करना है।

पंचायत के मुखिया होंगे समिति के अध्यक्ष
आयुष्मान भारत जन आरोग्य समिति में पंचायत के मुखिया को अध्यक्ष बनाया जाएगा। वही हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सीएचओ को सचिव की जिम्मेदारी दी जाएगी। वरिष्ठ एएनएम सीएचओ को उप सचिव बनाया जाएगा। सदस्य के रूप में संबंधित स्वास्थ्य उप केंद्र के पोषक क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी सभी आरोग्य दिवस पर कार्य करने वाले आशा फैसिलेटर को भी सदस्य बनाया जाएगा।