श्रीगंगानगर, इंडियन रेलवे की रेसलर और इंटरनेशनल खिलाड़ी सरिता मोर ने एक और मुकाम हासिल करते हुए कुश्ती की वर्ल्ड रैंकिंग के दूसरे टूर्नामेंट में फर्स्ट रैंक हासिल किया है। सरिता मोर अभी श्रीगंगानगर रेलवे में टीटीआई के पद पर नियुक्त है। सरिता ने शनिवार रात हुए मुकाबले में मेजबान देश की खिलाड़ी शिवार वुसेटा को 14-4 से हराकर यह कामयाबी हासिल की। सरिता पहले भी वर्ल्ड रैंकिंग में फर्स्ट स्थान पर ही थी। इस साल के दूसरे मुकाबले में भी उसने यह कामयाबी कायम रखी।

यूं मिली सफलता
सरिता मोर इस बार की पहली वर्ल्ड रैंकिंग में भी फर्स्ट ही थीं। ऐसे में उन्होंने यह कामयाबी कायम रखी है। ट्यूनिशया में हुई सैकिंड वर्ल्ड रैंकिंग रैसलिंग टूर्नामेंट में उसने पहली बाउट में जर्मनी की पहलवान एलीना हैकीबर्गर को 6-0 से हराया। वहीं उसने दूसरी बाउट में कनाडा की डियाना मैरी हेलेनवीकर को हराया। तीसरी बाउट में ट्यूनिशिया की शिवार वुसेटा को हराया। सरिता की सफलता के साथ ही श्रीगंगानगर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। जैडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि सरिता की उपलब्धि से श्रीगंगानगर के खेल प्रेमियों में उत्साह है।

पहले भी थी वर्ल्ड रैंकिंग फर्स्ट खिलाड़ी
सरिता पहले भी 59 किलोग्राम भार वर्ग में वर्ल्ड रैकिंग फर्स्ट खिलाड़ी रही है। बुलगारिया में हुई पहली वर्ल्ड रैंकिंग प्रतियोगिता में उसने 46050 अंकों के साथ फर्स्ट रैंकिंग हासिल की थी। अब उसी में सुधार करते हुए 50050 अंकों के साथ वर्ल्ड रैंकिंग फर्स्ट की उपलब्धि हासिल रखी।