बीकानेर, बीमारी के चलते डेढ़ दर्जन गौवंश की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर की है। जहां पर निकटवर्ती गांव 50 एफ रूपनगर में लंपी स्किन डिजीज नामक बीमारी से डेढ़ दर्जन गौवंश की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार इस बीमारी से गौवश के शरीर पर गांठ बन जाती है जो कि बाद में जान तक ले सकती है। ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग पर इलाज की व्यवस्था नहीं करने पर नाराजगी जताई है और लापरवाही बरतने के आरोप लगाए है। जिसके बाद ग्रामीणों ने कहा कि मृत गौवंश को खुले में डालने से बीमारी भी फैल सकती है।