देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश में मानसून सक्रिय है। शुक्रवार को बीकानेर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। हालांकि, कुछ हिस्सों में उमस का दौर बना रहा। दूसरी तरफ आज मौसम विभाग ने 27 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही रविवार को तीन जिलों बीकानेर, पाली और जालौर में अति भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पश्चिम राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज हुई। शुक्रवार को भीलवाड़ा का पारोली क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज हुई।

मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन प्रदेश के विभिन्न भागों में भारी बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें अजमेर, अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसंमद, सवाई माधोपुर,सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।