नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है। लगातार कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गुजरात के जामनगर जिले में मंगलवार को 14 महीने के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस बच्चे की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि बच्चे में संक्रमण किस तरह फैला। रविवार को संक्रमित पाए गए बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया है। उसके माता-पिता मजदूर हैं और दरेद गांव के रहने वाले हैं। यह मामला सामने आने के बाद उसके गांव को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कुल 4 हजार 281 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 318 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। बीमारी से 111 लोगों की मौत हुई है। 3 हजार 851 संक्रमितों का इलाज जारी है। वहीं, अधिकृत वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक 4 हजार 565 मामले सामने आ चुके हैं। 125 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 340 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं।