
बीकानेर। आंध्रप्रदेश राजमण्डी में आयोजित 9 वर्षीय राष्ट्रीय स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में रिकर्व राउण्ड में द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान एम.एम.ग्राउण्ड के तीनो खिलाडियों ने हितेश चावरियां, मोहम्द अनस, जुगल जावा ने टीम स्पर्धा में कास्यां पदक प्राप्त कर वहीं 14 वर्षीय रिकर्व राउण्ड में आदित्य जावा ने रैंकिग राउण्ड में 720 में 681 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा बीकानेर के साथ-साथ राजस्थान का नाम रोशन किया इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष एवं प्रशिक्षक गणेष लाल व्यास, अनिल चांगरा, भुवनेश्वर ओझा खिलाडीयों को राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर का नाम गौरवान्वित करने पर हार्दिक बधाई दी ।
