बीकानेर। ठगी करने वाले कितने शातिर होते इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है जहां एक युवक ने दूसरे युवक को नकली सोने का हार देकर दस लाख रुपये ठग लिये। मिली जानकारी के अनुसार नोखा क्षेत्र के गांव मंसूरी निवासी सहीराम ने पुलिस को बताया कि वह 22 सितंबर को दवाई लेने बीकानेर आया था। इस दौरान उसकी मुलाकात बाड़मेर के बांदरजी से हुई। दोनों के बीच जान-पहचान होने के बाद बातचीत शुरू हो गई। बादरसिंह ने उससे देशी घी लेने की बात कही। सहीराम ने उसे गांव से लाकर घी दे दिया, जिसके रुपए आरोपी ने उसी वक्त सहीराम को दे दिए। आरोपी ने उसे बताया कि उसके पास सोने के गहने पड़े है। फिलहाल उसे रुपए की जरूरत है। झांसे में लेकर आरोपी ने सहीराम को नकली सोने का हार देकरदस लाख रुपए ले लिए।इस दौरान पांच अक्टूबर को जब सहीराम ने गांव में सुनार की दुकान पर हार को चेक करवाया तो मालूम चला कि वह सोने का नहीं बल्कि किसी धातू का है। जब उसने बांदरजी से संपर्क किया तो आरोपी ने फोन नहीं उठाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।