नोखा, पुलिस की त्वरित कार्यवाही के चलते नोखा में घटित होने वाली एक बड़ी वारदात टल गई। आरोपियों द्वारा बनाई जा रही हत्या की योजना धरी रह गई। आरोपी मोहित सेठिया निवासी जैन चौक नोखा को मामला दर्ज होने के बाद तीन घंटे के भीतर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। हत्या की योजना बनाने की बात कबूल करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल मामले की जांच एएसआई गोविंद सिंह द्वारा की जा रही है। नोखा सीआई ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि रविवार 31 जुलाई महावीर मूंधड़ा ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि मैं प्रापर्टी का काम करता हूं। ढाई महीने पहले नोखा में बीकानेर रोड स्थित बाहेती परिवार के भूखंड को बेचने का प्रस्ताव रखा था। बीकानेर की पार्टी से संपर्क करवाकर दोनों आमने-सामने बैठाकर प्लाट का सौदा करवा दिया। मोहित सेठिया निवासी नोखा, कैलाश कांकरिया निवासी गोगेलाव जिला नागौर हाल जोधपुर इस प्लाट का सौदा खुद करना चाहते थे। लेकिन बाहेती परिवार विश्वास के चलते मेरे माध्यम से प्लाट का सौदा किया। जिस कारण मोहित सेठिया व कैलाश कांकरिया मुझसे नाराजगी रखने लगे। मेरी वजह से 20 लाख का नुकसान होना बताया और कहा मुनाफे के 20 लाख रुपए हमें दे दो नहीं तो तुम्हरा किडनैप कर तेरे परिवार को जान से मार देंगे। गैंगस्टरों को सुपारी देकर कभी भी तेरी हत्या करवा देंगे। महावीर मूंधड़ा ने बताया कि फिर मुझे मोहित सेठिया व कैलाश कांकरिया ने दूसरे लोगों से वाट्सएप कॉल करवा कर जान से मारने की धमकियां दिलवाई। मैं तब घबरा गया जब 10 दस से वायरल हो एक वीडियो मेरे पास पहुंचा। इसमें दोनों मेरी हत्या की योजना बना रहे थे। इसकी सूचना पुलिस थाने में दी गई। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने योजना बनाना कबूल कर लिया। जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।