बीकानेर, करीब दो माह पहले तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने के बाद से ही सभी महकमों में कर्मचारी स्थानांतरणों की सूचियाें का इंतजार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा इंतजार शिक्षा विभाग के कार्मिकों को है, क्योंकि इस महकमे में ही कर्मचारी अधिक हैं। इसमें भी शिक्षकों की संख्या सबसे अधिक है। बहरहाल, शिक्षक तबादलों को लेकर काउंटडाउन स्टार्ट हो चुका है। किसी भी समय तबादलों की पहली सूची जारी की जा सकती है। खबर है कि विभाग के पांच कार्मिक करीब एक सप्ताह से जयपुर में किसी गुप्त स्थान पर दिन-रात तबादला सूचियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। चूंकि इस बार तबादलों के लिए आवेदन नहीं मांगे गए हैं, लिहाजा उम्मीद है कि ज्यादातर तबादलों में डिजायर को ही प्राथमिकता मिलेगी। शिक्षा मंत्री भी दे चुके हैं संकेतशिक्षा मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने भी पिछले दिनों रीट परीक्षा के बाद शिक्षकों के तबादले करने की घोषणा कर शिक्षकों की उम्मीदों को उड़ान दे दी है। विभागीय सूत्रों की भी मानें, तो शिक्षा मंत्री ने तबादला सूचियों की तैयारी को लेकर बड़ा संकेत दिया है। विभाग में इस समय प्राचार्य से लेकर सैकंड ग्रेड शिक्षकों के तबादले होने की संभावना है। खबर है कि सूचियों में प्राचार्य, व्याख्याता तथा सैंकड ग्रेड शिक्षकों के नाम शामिल हैं। हालांकि इस बार विभाग ने स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों से आवेदन नहीं मांगे हैं, इसलिए अभी तक यह मालूम नहीं चल रहा है कि कितने शिक्षकों के तबादले होंगे, लेकिन जो शिक्षक स्थानांतरणों को लेकर इच्छुक हैं, वे जनप्रतिनिधियों से डिजायर लिखाने के बाद संबंधित विभाग के मंत्री को सौंप रहे हैं। तृतीय श्रेणी शिक्षकों का इंतजार ज्यादा लंबापिछली बार सभी ग्रेड के शिक्षकों के स्थानांतरण करने के लिए आवेदन मांगे गए थे। उस वक्त प्रथम और सैकंड ग्रेड शिक्षकों के ही स्थानांतरण किए गए थे। तृतीय श्रेणी के करीब 85 हजार शिक्षकों ने उस वक्त आवेदन किया था, लेकिन बाद में उनका स्थानांतरण नहीं किया गया। इस वजह से उन्हें निराशा ही हाथ लगी लेकिन इस बार विभाग ने किसी भी ग्रेड के शिक्षक से आवेदन नहीं मांगे हैं। हालांकि डिजाइर को महत्व देने की संभावना है। पूर्व में भी निकली थीं सूचियांबड़े स्तर पर तबादलों की सूचियां अब जारी होने की संभावना है, लेकिन इसी माह के शुरुआत में अलग-अलग सूचियां जारी की गई थीं। इसमें अधिकांश का तबादला शिक्षा निदेशालय में ही किया गया था। थर्ड ग्रेड शिक्षकों के नहीं होंगे अंतर जिला तबादलेइस बार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले होने की उम्मीद की जा रही है, लेकिन इस ग्रेड के शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण नहीं किए जाएंगे। इस संबंध में पहले ही घोषणा हो चुकी है। इस वजह से उन्हीं शिक्षकों को तबादलों की आस बंधी है, जो जिले में ही स्थानांतरण कराना चाहते हैं।