बीकानेर. नोखा इलाके में रोड़ा की बवलाई नाडी के पास स्थित सरकारी स्कूल में एक युवक ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में लिखा…मैं मेरी जिदंगी से परेशान हूं, इसलिए मैं मर रहा हूं। इसमें कोई किसी ने कुछ नहीं किया, मेरे पीछे किसी पे कोई दोष नहीं है, अगर मेरे से कोई गलती हो गई हो तो माफ कर देना मेरे दोस्तों…।

ट्रक का खलासी था 21 वषीर्य संदीप

जानकारी के अनुसार मृतक युवक संदीप (21) पुत्र सोहन लाल बिश्नोई ट्रक खलासी था। वह दो महीने से ट्रक पर हेल्पर का कार्य करने के लिए गया हुआ था। सोमवार को अपने ननिहाल जांगलू से ट्रक पर जाने के लिए नोखा आया हुआ था। वह रात्रि को ट्रक पर नहीं जाकर अपनी ढ़ाणी से कुछ दूरी पर रोड़ा (पश्चिम) बवलाई नाडी के पास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बरामदे में लगे हुक से फांसी का फंदा गले में डालकर झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सुबह शिक्षक पहुंचे, तो पुलिस को दी सूचना

मंगलवार सुबह स्कूल में पहुंचे शिक्षक ने बरामदे में युवक को फंदे पर झूलते देखा, तो इसकी सूचना तुरंत शिक्षा अधिकारियों को दी। सूचना पर सीओ भवानी ङ्क्षसह इंदा, एसआई भोलाराम मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। शव को नोखा के बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर सौंप दिया गया। मृतक के पिता सोहन लाल बिश्नोई ने मृग रिपोर्ट पेश की। वहीं, युवक के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

तड़के चार बजे सुसाइड नोट लिख किया पोस्ट
मृतक संदीप बिश्नोई ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक व इंस्टाग्राम पर सुसाइड नोट में कुछ लाइनें लिखकर पोस्ट की थी। यह पोस्ट मंगलवार तड़के चार बजे की हुई है, इसके बाद ही उसने आत्महत्या की। इसकी सूचना पर एसीबीईओ सुरेश दडिय़ा, सरपंच प्रतिनिधि ऋषिराज ङ्क्षसह, मनीराम, सुनील भादू, श्रीराम करीर, गंगाबिशन बिश्नोई, लालाराम सहित परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।