बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सभागार में बैठक आयोजित की गई। कुलपति प्रो. आर.पी. सिंह ने बताया की वर्तमान परिस्थितियों व उपलब्ध दिशानिर्देशों के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभी भी संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बना हुआ है जैसे कोरोना आदि अत: पूर्ण सावधानी बरतते हुए ही झंडारोहण व राष्ट्रगान, मार्चपास्ट की सलामी के साथ-साथ विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले वैज्ञानिकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में वित्त नियंत्रक पवन कुमार, अधिष्ठाता डॉ आई पी सिंह, डॉ विमला डुंकवाल, निदेशक डॉ पी.एस. शेखावत, डॉ सुभाष चंद्र, डॉ दाताराम, डॉ वीर सिंह, डॉ पी के यादव, डॉ एस आर यादव, डॉ दीपाली धवन, डॉ योगेश शर्मा व ओएसडी इंजी विपिन लड्ढा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।