बीकानेर के सबसे बड़े डूंगर कॉलेज में 3880 सीटों पर 7194 स्टूडेंट्स के आवेदन

राज्य के सरकारी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। बीकानेर शहर के सबसे बड़े डूंगर कॉलेज में 3880 सीटों पर 7154 में आवेदन किए गए हैं। वहीं सबसे बड़े कन्या महाविद्यालय एमएस कॉलेज में 1364 सीटों पर 2886 आवेदन आए हैं। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से 25% सीटें बढ़ाने के बाद भी इन दोनों कॉलेजों में बीए पार्ट फर्स्ट में एडमिशन लेने के इच्छुक 4291 विद्यार्थियों का एडमिशन नहीं हो पाएगा। जबकि बीएससी में 879 अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं बीकॉम में दोनों कॉलेजों में 334 सीटें खाली रह जाएंगी। डूंगर कॉलेज में बीए पार्ट फर्स्ट की 2200 सीटों पर 5139 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बीएससी की 880 सीटों पर एडमिशन के लिए 1555 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लगभग यही स्थिति एमएस कॉलेज की भी है। यहां बीए की 900 सीटों पर 2252 छात्राओं ने आवेदन किया है। बीएससी की 264 सीटों पर 468 आवेदन आए हैं। जबकि कॉमर्स में दोनों कॉलेजों में निर्धारित रिक्त सीटों के बराबर भी आवेदन नहीं आए हैं। डूंगर कॉलेज में कॉमर्स की 800 सीट निर्धारित है जबकि आवेदन केवल 500 अभ्यर्थियों ने ही किया है। ऐसे में यहां 300 सीट आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी खाली रह गई है। कॉमर्स फैकल्टी में ऐसी स्थिति एमएस कॉलेज की भी है। यहां बीकॉम की 200 सीटें हैं जबकि एडमिशन के लिए 166 छात्राओं ने ही आवेदन किया है। आवेदन के बाद भी 34 सीटें खाली बच गई हैं।

पिछली बार के मुकाबले कम रहेगा कट ऑफ, 60% से अधिक अंक लाने वाले 9 हजार अभ्यर्थी कम हुए
स्नातक प्रथम वर्ष में पिछले साल के मुकाबले इस बार एडमिशन का कट ऑफ कम रहेगा। कोरोना के चलते पिछले साल विद्यार्थियों की 12वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं हुई थी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 40:20:20:20 के फार्मूले से 12वीं का रिजल्ट जारी किया है। संबंधित स्कूल स्तर पर गठित हुई कमेटी ने वर्ष 2019 में हुई 10वीं की परीक्षा के 40%, वर्ष 2020 में हुई 11वीं कक्षा की परीक्षा के 20% सहित 12वीं के 20% और 12वीं कक्षा के सत्रांक के 20% अंक के आधार पर बोर्ड को विद्यार्थियों के अंक भेजे थे। जिससे तीनों फैकेल्टी में 12वीं का रिजल्ट 99% से अधिक रहा। वही बीकानेर जिले में तीनों फैकेल्टी में पहली बार 60% से अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थियों का आंकड़ा 28678 के पार रहा। जबकि इस बार कोरोनावायरस कम होने पर शिक्षा विभाग की ओर से बारहवीं की बोर्ड परीक्षा करवाई गई। जिससे 12वीं में 60% से अधिक पासआउट विद्यार्थियों की संख्या घटकर 19534 के करीब रही है।। यानी पिछले साल के मुकाबले कंपटीशन में 9 हजार अभ्यर्थी कम हुए हैं।

कॉलेजवार सीट और आवेदन की स्थिति
डूंगर कॉलेज
फैकल्टी सीट आवेदन

बीए 2200 5139
बीकॉम 800 500
बीएससी मैथ्स 440 778
बीएससी बायो 440 777
एमएस कॉलेज
फैकल्टी सीट आवेदन

बीए 900 2252
बीकॉम 200 166
बीएससी मैथ्स 88 117
बीएससी बायो 176 351

दो साल में 12वीं में 60% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी
2022

आर्ट्स फर्स्ट डिवीजन 14875
साइंस फर्स्ट डिवीजन 3867
कॉमर्स फर्स्ट डिवीजन 792
2021
आर्ट्स फर्स्ट डिवीजन 23049
साइंस फर्स्ट डिवीजन 4232
कॉमर्स फर्स्ट डिवीजन 1397

आगे क्या: ऑनलाइन वेरिफिकेशन आज, मेरिट और वेटिंग लिस्ट तीन अगस्त को, 10 तक जमा करनी होगी फीस
स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन शेड्यूल के मुताबिक, कॉलेजों की ओर से एक अगस्त तक अभ्यर्थियों के दस्तावेज का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। तीन अगस्त को मेरिट और वेटिंग सूची का प्रकाशन होगा। सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को 10 अगस्त तक कॉलेज में मूल दस्तावेज का सत्यापन और ऑनलाइन फीस जमा करानी होगी। फाइनल सूची 12 अगस्त को चस्पा की जाएगी।