बीकानेर, की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सोमवार से भारत और ओमान की शाही सेना के बीच युद्धाभ्यास होगा। ‘अल-नजाह-4’ युद्धाभ्यास 13 अगस्त तक चलेगा। इसमें ओमान पेराशूट रेजीमेंट के 60 जवान और भारत की 18 मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री बटालियन के जवान दमखम दिखाएंगे। दोनों सेनाओं के जवान फायरिंग रेंज में पहुंच गए हैं। इस अभ्यास में खासतौर पर आतंकी खतरों से निबटने की ट्रेनिंग होगी। रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक, अभ्यास में पेशेवर बातचीत, प्रक्रियाओं की आपसी समझ, संयुक्त कमान और नियंत्रण संरचनाओं की स्थापना शामिल है। शारीरिक प्रशिक्षण, सामरिक अभ्यास, तकनीक और प्रक्रियाओं के अलावा संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन, क्षेत्रीय सुरक्षा संचालन पर ध्यान केंद्रित रहेगा।

48 घंटे लंबा सर्च ऑपरेशन चलेगा
आतंकी घटनाओं को रोकने में वाहनों की तलाश और सर्च ऑपरेशन का महत्व देखते हुए इस अभ्यास के दौरान खासतौर पर 24 घंटे लंबा संयुक्त तलाशी अभियान चलेगा। संयुक्त सैन्य अभ्यास का उद्देश्य भारतीय सेना और ओमान की शाही सेना के बीच रक्षा सहयोग के स्तर को बढ़ाना है। इससे पहले 12 से 25 मार्च 2019 तक मस्कट में ऐसा अभ्यास किया गया था।