बीकानेर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आई देर रात आई रिपोर्ट में 54 नेगेटिव और 6 पॉजिटिव आए है। यह पॉजिटिव सुनारों की गुवाड़ से संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आए थे।

बीकानेर में मंगलवार का दिन शहरवासियों के लिये अमंगलकारी खबर लेकर आया। एक ही दिन में 12 पॉजिटिव मरीज आने से शहरवासियों की धड़कनें तेज हो गई। बुधवार को सुबह आई रिपोर्ट ने जरूर सुकुन दी। लेकिन शाम को आई रिपोर्ट ने एक बार फिर चिंता की बढ़ा दी। आज आई रिपोर्ट में 6 पॉजिटिव केस सामने आएं। इसको मिलाकर अब आंकड़ा 71 हो गया है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि जो लोग पॉजिटिव आएं है वे संक्रमित मरीजों के परिचित व परिजन ही है।  डॉ मीणा ने बताया कि 4230 सैम्पल में से अभी 25 एक्टिव केस है। इनमें से तीन प्रवासी है। वहीं 54 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आएं है।