लूनकरनसर। पुलिस थाना क्षेत्र के ऊंचाईडा गांव की रोही की है घटना पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक रोझा निवासी भगवाना राम पुत्र बीरबल राम जाट ने एक लिखित रिपोर्ट में बताया कि वह 1 फरवरी को जीवरक्षा रैली में गया हुआ था। रात्री को तकरीबन 12 बजे वह ओर मनीराम रोझ मोटरसाइकिल पर ऊंचाईड़ा अपने रिश्तेदार छगनलाल के घर जा रहे थे तभी ऊंचाईड़ा से करीब 1 किलोमीटर पहले पीछे से रूगाराम गोदारा उनको पीछे से अपनी लाइफ स्टाइल कैंपर से टक्कर मारी इतने में एक सफेद रंग की कैंपर गाड़ी नंबर RJ01 GA 171/682 व एक बोलेरो गाड़ी RJ23 UA 1006 आकर रुकी जिसमे से रुघाराम, तेजाराम, राजूराम, मेहरचंद, सद्दाम, श्रवण पहलवान, दानाराम सिहाग, कैलाश धेतरवाल व सुनील जाट के साथ 10-12 अन्य लोग पिस्तौल,लाठिया लेकर उतरे और हमारे साथ मारपीट करने लगे। मनीराम डर का मारा भाग गया।इन सभी लोगों में मुझे रुगाराम की केपर के डाले में डाल कर मेरा अपहण कर जाखड़वाला फंटे के पास बंद पड़े गोदार होटल में बंधक बना लिया ओर मेरी जेब से जबरदस्ती अड़तीस सो रूपये निकाल लिए धमकी देकर गए कि हम वापस आ रहे हैं तेरे को जान से मार देंगे। पुलिस ने 8 नामजद व 10-12 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच ASI ईस्वर राम को सौपी।