बीकानेर । प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा कक्षा आठ एवं प्राथमिक शिक्षा स्तर मूल्यांकन कक्षा पांच की परीक्षाओं को लेकर कार्य योजना तैयार की गई है। इसकी क्रियान्विति के लिए शिक्षा विभागीय परीक्षाओं के पंजीयक शिव प्रसाद ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए है। इसके अनुसार कालानुक्रमिक योजना (समयवार) का बिन्दुवार एवं समयबद्ध क्रियान्विति करने को कहा गया है। इसमें लापवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निर्देश के अनुसार पोर्टल को भी अपडेट करना होगा।
12 मार्च से प्रस्तावित है परीक्षाए
पूर्व जारी कार्यक्रम के अनुसार 5वीं बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से 3अप्रैल तक चलेगी। वहीं 8 वीं बोर्ड की परीक्षा 12 मार्च से 23 मार्च तक होगी। अब 7 तक कर सकेंगे बोर्ड परीक्षा के आवेदनजिला स्तरीय प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5) एवं जिला स्तरीय प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रामण पत्र परीक्षा (कक्षा 8) के लिए ऑन लाइन आवेदन से वंचित अभ्यर्थियों को एक ओर मौका दिया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य के अनुसार सात फरवरी के बाद पोर्टल नहीं खुलेगा